Friday, June 15, 2012
न्यूटन के असुलझे गणित को चुटकी में हल किया भारतीय शौर्य ने लंदन 15/06/ 2012 न्यूटन के मैथ्स की जिस थिअरी को बड़े-बड़े महारथी 350 साल में नहीं सुलझा सके, उसे 16 साल के एक भारतीय स्टूडेंट ने चुटकी में सॉल्व कर दिया। इस स्टूडेंट का नाम शौर्य रे है और वह जर्मनी के स्कूल में पढ़ता है। शनिवार को मीडिया में आई रिपोर्ट में कहा गया हैकि इस पहेली को सर आइजक न्यूटन ने तैयार किया था। डेली मेल के मुताबिक, ड्रेसडेन में रहने वाले शौर्य ने जिन दो फंडामेंटल पार्टिकल डायनमिक्स थिअरी को सॉल्व किया, उसे हल करने के लिए फिजिक्स के बड़े से बड़े जानकारों को पावरफुल कंप्यूटरों की मदद लेनी पड़ी थी। शौर्य के इस पहेली का सॉल्यूशन निकालने का फायदा यह होगा कि अब साइंटिस्ट्स किसी फेंकी गई बॉल का उड़ान पथ (फ्लाइट पाथ) कैलकुलेट कर सकेंगे और इसके साथ ही वह इसका अनुमान लगा सकेंगे कि बॉल दीवार से टकराकर कैसे उछलेगी। न्यूजपेपर के मुताबिक, शौर्य ने ये पजल ड्रेसडेन यूनिवर्सिटी के एक स्कूल ट्रिप के दौरान सॉल्व किया। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों का दावा था कि इन्हें कोई सुलझा नहीं सकता। शौर्य कहता है कि मैंने अपने आपसे पूछा कि तुम इसे क्यों नहीं सॉल्व कर सकते। मुझे यकीन नहीं था कि इसका कोई सॉल्यूशन नहीं हो सकता। गौरतलब है कि शौर्य छह साल की उम्र से ही इस तरह के उलझे सवालों को सॉल्व करना शुरू कर दिया था। वह कहता है कि मैं जीनियस नहीं हूं। चार साल पहले जब वह कोलकाता से जर्मनी पहुंचा को उसे जर्मन भाषा बिलकुल नहीं आती थी, लेकिन अब वह पूरे फ्लो के साथ जर्मन बोलता है। स्कूल में उसके टैलंट को देखते हुए उसे दो साल आगे बढ़ा दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment