Saturday, May 26, 2012
एक भौतिक विज्ञानी, एक जीव विज्ञानी और एक रसायन विज्ञानी पहली बार समुद्र किनारे सैर के लिये गये। भौतिक विज्ञानी समुद्र की ऊंची उठती हुई लहरों से बहुत प्रभावित हुआ। उसने अपने दोस्तों को कहा कि वह इन लहरों की गति का अध्ययन करना चाहता है और समुद्र में उतर गया। जैसा कि होना था, वह डूब गया और वापस नहीं आया। जीवविज्ञानी ने कहा कि वह समुद्री जन्तुओं पर कुछ रिसर्च करना चाहता है और वह भी पानी में उतर गया। भौतिक विज्ञानी की तरह वह भी डूब गया और वापस नहीं आया। रसायन शास्त्री ने काफी देर तक उन दोनों का इंतजार किया, और अंत में अपनी डायरी में अपना निरीक्षण लिखा – ”भौतिकविज्ञानी और जीवविज्ञानी, दोनों ही समुद्र के पानी में घुलनशील हैं।”
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment