Monday, May 21, 2012

१.दूसरो के साथ वह व्यवहार न करो, जो तुम्हें अपने लिए पसंद नही २.जिन्हें लम्बी जिंदगी जीनी हो, वे बिना कड़ी भुख लगे कुछ भी न खाने की आदत डालें । ३.जिसनें जीवन में स्नेह, सौजन्य का समुचित समावेश कर लिया सचमुच वह सबसे बड़ा कलाकार है । ४. विपरीत परिस्थितियो में भी जो ईमान, साहस और धैर्य को कायम रख सके,वस्तुतः वही सच्चा शूरवीर है ५. कायर मृत्यु से पूर्व अनेको बार मर चुकता है, जबकि बहादुर को मरने के दिन ही मरना पड़ता है ६. ईष्या आदमी को उसी तरह खा जाती है, जैसे कपड़ो को कीड़। ७. ईमानदार होने का अर्थ है हजार मनकों में से अलग चमकने वाला हीरा । ८. अपनी रोटी-मिल-बाँटकर खाओ ताकि तुम्हारे सभी भाई सुखी रह सके। ९. जीवन का अर्थ है'समय'जो जीवन से प्यार करते हों, वे आलस्य में समय न गवायें । १०गृहस्थ एक तपोवन है, जिसमें संयम,सेवा और सहिष्णुता की साधना करनी पड़ती है ।pramod pandey

No comments:

Post a Comment